ख़बरें अभी तक || दिल्ली के घिटोरनी से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया जिसे सुनकर किसी के भी पांव तले जमीन खिसक जाएगी। दिल्ली पुलिस में तैनात कॉन्स्टेबल की पत्नी की लाश घर पर पंखे से लटकी मिली। वहीं दो बच्चे बेहोश हालात में बाथरूम में पड़े थे। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना गुरवार की रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जब दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल सुनील घर पहुंचा तो दरवाजा बंद था। काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गई।
जैसे ही पुलिस अंदर गई उसने देखा कि कांस्टेबल सुनील की पत्नी पंखे से लटकी हुई है जबकि दोनों बच्चे बेसुध हालत में बाथरूम में पड़े थे। तभी तत्काल दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं शुरुआती तौर पर घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। वहीं मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना को लेकर दिल्ली पुलिस अभी तक इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर रही है।