24 घंटे में इमरान खान सरकार ने मारी पलटी,भारत से व्यपार बहाल को मंजूरी नहीं, मुद्दा कश्मीर से जोड़ा !

ख़बरें अभी तक || पाकिस्‍तान की इमरान खान सरकार ने 24 घंटे के अंदर अपने फैसले से पलटी मारते हुए भारत से कपास और चीनी के इंपोर्ट को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। गुरुवार को विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि भारत-पाक के रिश्ते तब तक सामान्य नहीं हो सकते जब तक केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में अनुछेद 370 को फिर से बहाल नहीं कर देती।

इससे पहले 31 मार्च बुधवार को पाकिस्‍तान के नए वित्त मंत्री हम्माद अजहर ने घोषणा करते हुए कहा था कि पाकिस्तान ने पड़ोसी देश भारत से आयात को लेकर जो पाबंदी लगाई थी, वह हटा ली गई है। उन्होंने अपनी अध्यक्षता में हुई आर्थिक समन्वय समिति (ECC) की बैठक के बाद भारत से कपास और चीनी के आयात पर लगे करीब दो साल पुराने प्रतिबंध को वापस लेने की घोषणा की थी। कुरैशी ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्रिमंडल ने भारत से कपास और चीनी के आयात के मुद्दे पर चर्चा की

ये है पाकिस्तान की बौखलाहट का कारण

कुरैशी ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘ऐसा पेश किया जा रहा है कि भारत के साथ संबंध सामान्य हो गए हैं और व्यापार बहाल हो गया है…’. ‘इस रुख पर प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल की सर्वसम्मत राय है कि जब तक भारत पांच अगस्त 2019 की एकतरफा कार्रवाई को वापस नहीं लेता, भारत के साथ संबंध सामान्य होना संभव नहीं है।’

बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि मंत्रिमंडल ने भारत के साथ संबंध और व्यापार के मुद्दे पर चर्चा की और यह फैसला किया कि चीजों में तब तक प्रगति नहीं हो सकती जब तक भारत कश्मीर पर पांच अगस्त 2019 को उठाया गया अपना कदम वापस नहीं ले लेता। उन्होंने कहा, ‘हम भारत के साथ सहयोग करना चाहते हैं लेकिन पहली शर्त यह है कि उसे कश्मीर पर 5 अगस्त 2019 से पहले के रुख पर वापस जाना होगा।’