Khabrain Abhi Tak: निकिता हत्याकांड मामले में फरीदाबाद की फास्टट्रैक कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने दोनों दोषियों तौसीफ और रेहान की सजा का ऐलान करते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। बता दें कि बीते 24 मार्च को कोर्ट ने इस मामले में तौसीफ, रेहान को दोषी करार दिया था। दोनों दोषियों की सजा पर आज (शुक्रवार) को कोर्ट में बहस हुई। जिसके बाद अब सजा का ऐलान किया गया है और दोषी तौसीफ, रेहान को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।