Covid-19 Updates: कोरोना इज बैक ! महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में हालात हुए बेकाबू, जानिए आंकड़े?

ख़बरें अभी तक ||  भारत में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बड़ा दी है। रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 26,291 नए केस मिले, जोकि पिछले 84 दिन में संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है।  इसके साथ ही देश में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,85,339 हो गई है। इससे पहले 20 दिसंबर को संक्रमण के 26,624 नए मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कारण रविवार को 118 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है, जो पिछले 44 दिन में सर्वाधिक मृतक संख्या है। देश में संक्रमण के कारण अब तक कुल 1,58,725 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में बेकाबू कोरोना

जहां एक ओर महाराष्ट्र में सबसे अधिक केस सामने आ रहे हैं। वहीं पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और दिल्ली में भी कोरोना संक्रमितों के ग्राफ में बढ़ोतरी देखी जा रही है। देश भर में नए मामलों में तेजी मुख्य तौर से फरवरी से दर्ज की जा रही है। जहां पहले महाराष्ट्र में तेजी से नए मामलों में इजाफा हो रहा था अब वहीं दिल्ली, पंजाब और कर्नाटक में भी ये तेजी देखी जा रही हैं। महाराष्ट्र में रविवार इस साल के सबसे अधिक 16,620 केस सामने आए हैं। कई जिलों में संक्रमण पर काबू पाने के लिए तमाम प्रतिबंध भी लगाए जा रहे हैं।

दिल्ली में लगातार चौथे दिन 400 से ज्यादा केस

दिल्ली में रविवार को लगातार चौथे दिन 400 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए। दिल्ली में रविवार को 407 नए केस मिले। वहीं कर्नाटक में 934 नए मामले सामेन आए जिसमें से सिर्फ बेंगलुरु शहरी में 628 केस आए। केरल में पिछले दिनों की तुलना में थोड़े कम मामले सामने आए। केरल में रविवार को 1,792 संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए।

वहीं पंजाब में रविवार को 1,501 केस सामने आए और 20 लोगों की मौत हो गई। उधर आंध्र प्रदेश में जनवरी के बाद से अब तक के सबसे ज्यादा 298 केस सामने आए। वहीं राहत की खबर है यह है कि अरुणाचल प्रदेश में पिछले तीन दिन से एक भी केस सामने नहीं आया है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में 1,10,07,352 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्युदर 1.40 प्रतिशत बनी हुई है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 13 मार्च तक 22,67,03,641 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 8,64,368 नमूनों की जांच शनिवार को की गई।