उत्तराखंड की सियासत में जारी उठापटक के बीच नए मुख्यमंत्री का चयन, आज ही हैं शपथ ले सकते

Khabrein Abhi Tak, Uttarakhand, 10 March 2021

देवभूमि उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में जो सियासी भूचाल चल रहा था, अब वह थमने की ओर है। त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद अब तीरथ सिंह रावत राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। बुधवार को देहरादून में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई। इस दौरान नए मुख्यमंत्री का नाम सामने आया। माना जा रहा है कि नए मुख्यमंत्री बुधवार शाम को ही शपथ ले सकते हैं।

गौरतलब है कि देवभूमि उत्तराखंड में सियासत बहुत ही तेज़ी से अपना रुख बदल रही है। पार्टी विधायकों द्वारा व्यक्त की गई नाराज़गी के बाद मंगलवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। अब आज देहरादून में भाजपा के विधायक दल की बैठक हो रही है, जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग सकती है।