Khabrein Abhi Tak, 9 March 2021
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पद से इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को राजभवन पहुंचकर उन्होंने राज्यपाल बेनी रानी मौर्या को अपना इस्तीफा सौंपा। जानकारी के मुताबिक पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड में कुछ राजनीतिक परिवर्तन का फैसला किया है। उत्तराखंड का अगला सीएम कौन बनेगा? फिलहाल इस पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन दो नाम सीएम पद की रेस में सबसे आगे हैं, वो हैं धन सिंह रावत और सतपाल महाराज।
सीएम पद के लिए सबसे आगे ये दो नाम
इस बीच बुधवार सुबह 11 बजे देहरादून में भाजपा विधायक दल की बैठक बुला ली गई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में विधायक दल के नए नेता का चुनाव किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो अगर विधायकों में से ही नया नेता चुना जाता है तो पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धनसिंह रावत के नाम सबसे आगे हैं।