सिंघु बॉर्डर पर हार्ट अटैक से 34 साल के किसान की मौत

ख़बरें अभी तक || कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। कड़ाके की इस ठंड में भी किसान लगातार बॉर्डर पर डटे हुए है। इसी बीच सोनीपत सिंघु बॉर्डर पर आज फिर एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक मृतक किसान जगत सिंह पंजाब के लुधियाना का रहने वाला था और उसकी उम्र करीब 34 साल थी।  मृतक जगत सिंह पिछले कई दिनों से यहां किसान आंदोलन में शामिल था। पुलिस ने मृतक किसान के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। वहीं मृतक जगत सिंह के साथी किसान ने कहा कि ‘आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी’।

वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए कुंडली थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि किसान जगत सिंह जो कि लुधियाना का रहने वाला था, उसकी मौत हो गई है। मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। परिवार वालों को सूचना दे दी गई है, जो भी वह शिकायत देंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सोनीपत सिंधु बॉर्डर पर अब तक 12 किसान अपनी जान गंवा चुके है।