ख़बरें अभी तक || रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत का एक वीडियो सामने आया। हनीप्रीत का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में हनीप्रीत कबूतरों को दाना डालते हुए नजर आ रही है।
देश में जहां एक तरफ बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ रहा है तो, वहीं दुसरी तरफ हनीप्रीत का कबूतरों को दाना खिलाते हुए ये वीडियो सामने आया है। हनीप्रीत ने यह वीडियो बीते 2 जनवरी को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया था। जानकारी के मुताबिक जेल से रिहा होने के बाद हनीप्रीत डेरा सच्चा सौदा सिरसा में रह रही है। डेरे में इन दिनों 25 जनवरी 2021 को होने वाले शाह सतनाम के जन्मदिवस उत्सव की तैयारियां चल रही हैं।
इसी बीच हनीप्रीत का यह वीडियो भी सामने आया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जेल में बंद बाबा राम रहीम का भी एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में बाबा एक प्राइवेट अस्पताल में दिख रहा था। राम रहीम का यह वीडियो काफी वायरल हुआ। जिसके बाद यह कहां गया कि राम रहीम अस्पताल में अपनी मां से मिलने गया था।