किसान आंदोलन: टिकरी बॉर्डर पर एक और किसान ने गंवाई जान

ख़बरें अभी तक || कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। कड़ाके की इस ठंड में भी किसान बॉर्डर पर डटे है और अलग- अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन इस आंदोलन के बीच अब तक कई किसान अपनी जान भी गंवा चुके है।

वहीं सोमवार को भी एक और किसान की मौत हो गई। हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले में टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल किसान की हार्ट अटैक से जान चली गई। जानकारी के मुताबिक मृतक किसान की पहचान 60 वर्षीय जगदीश नंबरदार के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक किसान देर रात 12 बजे चाय पीकर सोया था। 

सुबह करीब 3 या सवा तीन बजे अचानक उठ खड़ा हुआ। लेकिन इसके कुछ देर बाद ही आंदोलन स्थल पर जगदीश ने दम तोड़ दिया। कहां जा रहा है कि किसान जगदीश की हार्ट अटैक की वजह से मौत हुई है। किसान पंजाब के मुक्तसर साहिब जिले के लुडेवाला गांव का रहने वाला था। वह बहादुरगढ बाइपास पर गांव वालों के साथ ट्रॉली में रह रहा था। फिलहाल मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। बता दें कि इस आंदोलन के बीच टिकरी बॉर्डर पर ही अब तक करीब 15 किसानों की मौत हो चुकी है।