हरियाणा में बढ़ रहा नशे का कारोबार, अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक || पंजाब के बाद अब हरियाणा में भी नशे का कारोबार बढ़ता नजर आ रहा है। इसी बीच पचंकूला क्राईम ब्रांच ने अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार पंचकूला क्राईम ब्रांच 19 ने नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। इसी बीच पुलिस पंचकूला के पिंजौर पहुंची। लेकिन जैसी ही पुलिस गांव चरणियां के पास पहुंची तो उनकी गाड़ी देख पैदल जा रहे एक व्यक्ति ने भागना शुरू कर दिया। पुलिस ने व्यक्ति का पीछा किया।

जैसे ही पुलिस व्यक्ति के पास पहुंची तो उसने जेब से कुछ सामान निकालकर फैंकने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया और अफीम बरामद की। वहीं अफीम की तशकरी करने वाले आरोपी की पहचान गांव चरणियां निवासी सज्जन सिह रुप में हुई। पुलिस ने आरोपी से 190 ग्राम अफीम बरामद की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ धारा 18-61-85 NDPS ACT थाना पिन्जौर में मामला दर्ज कर लिया। वहीं पुलिस अब आरोपी से सख्ती से पूछताछ कर रही है ताकि नशे तस्करी से जुड़े तार का खुलासा हो पाए।