5 नवंबर से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का सत्र, स्पीकर ने दी जानकारी

ख़बरें अभी तक || हरियाणा में विधानसभा का सत्र बुलाए जाने की मांग कर रहे विपक्ष के लिए राहत की खबर है। हरियाणा विधानसभा के सत्र को लेकर तारीखें साफ हो गई है। 5 नंवबर से सत्र बुलाया गया है। साथ ही सत्र कितने दिन का होगा फिलहाल ये तय नहीं है ?

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 नंवबर से विधानसभा सत्र बुलाया जाएगा और जो भी पेंडिग काम है उन्हें पूरा किया जाएगा। वहीं सत्र कितने दिनों का होगा,  किस तरह का प्रारूप होगा ? इस पर विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने साफ नहीं किया। स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इसका फैसला बिजनेस एडवायजरी बोर्ड की बैठक में होगा।

बता दें कि कोरोना काल के चलते पहले भी विधानसभा का स्वरूप बदला बदला नजर आया था और इस बार भी कुछ इसी तरह का नजारा विधानसभा में देखने को मिलेगा। स्पीकर ने कहा कि एमएचए की गाइडलाइंस के अनुसार ही सत्र की कार्यवाही चलेगी। कुल मिलाकर फिलहाल ये तय नहीं कि सत्र कितने दिन का होगा। लेकिन ये तय है कि इस बार कई मुद्दे ऐसे हैं जिनपर सत्र में हंगामा होने के पूरे आसार हैं।