कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हाथों में मास्क लटकाए नजर आए लोग, देखें तस्वीरें

ख़बरें अभी तक ||  देश में प्रतिदिन लगभग 90 हजार कोरोना संकम्रण के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में इन बढ़ते आकंड़ो की रफ्तार का एकमात्र कारण लोगों की लापरवाही को माना जा रहा है।क्योंकि लोग इन दिनों न तो सामाजिक दूरी के नियम का पालन कर रहे हैं और न ही फेस मास्क लगाने को तैयार हैं। कुछ ऐसा ही नजारा अंबाला की सब्जी मंडी में देखने को मिला। इस दौरान लोगों से जब मास्क न लगाने का कारण पूछा गया तो लोग अटपटे बहाने लगाते नजर आये।दरअसल अंबाला शहर की सब्जी मंडी में हर रोज हजारों की संख्या में लोग सब्जियां खरीदने पहुंचते हैं। लेकिन सब्जी मंडी में लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते नजर आते और न ही लोगों के चेहरों पर मास्क दिखाई देते है। वहीं जब लोगों से मास्क न लगाने को लेकर बात की गई तो लोगों के अजीबोगरीब जवाब सुनने को मिले। कोई बाजू में मास्क लटकाये घूम रहा था, तो कोई कैमरा देख जेब से मास्क निकाल रहा था तो कोई मास्क घर भूल आया। बता दें कि अंबाला में इन दिनों औसतन 180 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। बावजूद इसके लोगों की लापरवाही भी कोरोना संक्रमण की तरह बढ़ती जा रही है।