कोरोना की चपेट में आए राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, ट्वीट में की ये अपील

ख़बरें अभी तक ||  भारत में कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है। बात हरियाणा की करें तो प्रदेश में रोजाना जारी होने वाले आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले हैं। क्या आम, क्या खास हर कोई कोरोना की चपेट में आ रहा है। पिछले दिनों हरियाणा कैबिनेट में भी कोरोना ने दस्तक दी थी, जिसमें सीएम मनोहर लाल समेत कई विधायक कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इस बीच अब कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा कोरोना की चपेट में आए हैं। सांसद दीपेंद्र हुड्डा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और इसकी जानकारी उन्होंने खुद साझा की है। दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट कर बताया कि वो कोरोना से संक्रमित हुए हैं। 

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘मेरी कोरोना (COVID19) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों के निर्देश अनुसार बाक़ी के टेस्ट किए जा रहे हैं। आप सभी की दुआ से शीघ्र ही ठीक होकर आप सबके बीच वापस लौटूंगा। जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आये हैं, कृपया स्वयं आइसोलेट हों अपनी जाँच करवाएं’।