उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, कई जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

ख़बरें अभी तक || उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। प्रदेश में मौसम विभाग ने 3 से लेकर 6 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 3 सितंबर को देहरादून, पौड़ी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल  जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं तो, वहीं 6 सितंबर के लिए मौसम विभाग ने कुमाऊं क्षेत्रों के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

इसके साथ ही मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने का भी अनुमान जताया है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलो में जिलाधिकारियों, एसडीआरएफ पुलिस, आपदा प्रबंधन विभाग से जुड़े अधिकारियों, राजस्व विभाग के अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी, सीपीडब्ल्यूडी, नेशनल हाईवे अथॉरिटी, एडीबी को भी तैयार रहने के निर्देश दिए है कि अगर भारी बारिश के चलते सड़कों पर रोड ब्लॉक होती है तो, उसको तुरंत खोला जाए।  ताकि यात्रियों को ज्यादा मुसीबतों का सामना ना करना पड़ें।