शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने परीक्षाओं को लेकर पूछे सवाल पर दिया जवाब, जानें क्या कहा ?

ख़बरें अभी तक || दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना हर दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ रहा है। इसी बीच बीते बुधवार को हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हुआ। करीब तीन घंटे तक चली कार्यवाही को विधानसभा उपाध्यक्ष ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। हालांकि इस दौरान सदन में कई मुद्दे उठाए गए। इसमें सबसे बड़ा मुद्दा बच्चों की फाइनल एयर की परीक्षाओं को लेकर था।

परीक्षाओं को लेकर पूछे गए सवाल पर कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि परीक्षाएं होंगी, उसकी व्यवस्था सरकार करेगी, कैसे परीक्षा लेनी है। ऑनलाइन या किसी और तरीके से। बिना परीक्षा डिग्री नहीं दी जाएगी। इस पर नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कहा कि परीक्षाएं री-शेड्यूल की जाएं। वहीं इस मानसून सत्र के दौरान सदन में विपक्ष ने खूब हंगामा किया।

इस दौरान सदन में कुल 11 विधेयक पास हुए। जिसमें नगरपालिका संशोधन बिल, ग्रामीण विकास संशोधन बिल और नगर मनोरंजन शुल्क बिल शामिल रहा। फिलहाल अनिश्तकाल के लिए भी स्थिगित हो गय़ा है अब देखना ये होगा कि कब हालात बेहतर होते है और कब सत्र को दोबारा से बुलाया जाता है ?