दिल्ली में बड़े हमले की साजिश नाकाम, ISIS का एक आतंकी गिरफ्तार, ऑपरेशन जारी

ख़बरें अभी तक || दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने एक बड़े हमले की साजिश को नाकाम किया है। स्पेशल सेल की टीम ने धौला कुआं रिंग रोड के पास से मुठभेड़ के बाद एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक धौलाकुआं से करोलबाग के रास्ते पर रिज रोड से पास मुठभेड़ हुई। जिसके बाद स्पेशल सेल ने ISIS के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है।वहीं टीम का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है, पुलिस के मुताबिक कुछ और लोगों की गिरफ्तारी भी अभी हो सकती है। सूत्रों के अनुसार पकड़े गए आतंकी का नाम अबू यूसुफ बताया जा रहा है। पुलिस ने आतंकी के पास से 2 आईईडी और हथियार बरामद किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आईएसआईएस आतंकी अबू युसूफ उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का रहने वाला है।अबू युसूफ के साथ एक और आतंकी था, जो फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस छापेमारी कर रही है। जांच एजेंसियों के मुताबिक आंतकी यूसूफ ने दिल्ली में कई जगह पर रेकी की थी। वह यहां एक खास इलाके को टारगेट करने के लिए आया था। हालांकि इसका टारगेट क्या था अभी तक इसकी पुष्टी नहीं हुई है। फिलहाल गिरफ्तार आतंकी की निशानदेही पर दिल्ली से बाहर स्पेशल सेल का ऑपेरशन जारी है।