सीएम मनोहर लाल ने खुद को किया होम आइसोलेट, जानें क्या रही कोरोना रिपोर्ट ?

ख़बरें अभी तक || दुनियाभर में हर दिन कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। किसी आम व्यक्ति से लेकर खास व्यक्ति तक, हर कोई कोरोना की चपेट में है। इसी बीच अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। इस बात की जानकारी खुद सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर दी है। सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर कहा कि ‘प्रिय मित्रों… मैं पिछले दिनों में कई ऐसे लोगों के संपर्क में आया हूं, जिनमें कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। हालांकि, मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया है और रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लेकिन एहतिहात के तौर मैं अपने आपको 3 दिन के लिए होम क्वारंटाइन कर रहा हूं…सजग रहें ,सुरक्षित रहें।’


बता दें कि एसवाईएल मीटिंग के दौरान सीएम खट्टर ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की थी। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। कोरोना की चपेट में आने के बाद वह अस्पताल में भर्ती है। इस बात की जानकारी देते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, ‘अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आये हैं, वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं। सभी स्वस्थ रहें और अपना ध्यान रखें ‘