ख़बरें अभी तक || पूरे उत्तर भारत में इन दिनों भारी बारिश का कहर जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक हर कोई इस आसामानी आफत से परेशान हो चुका है। इसी बीच अब मौसम विभाग ने हरियाणा में एक बार फिर भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में 18 से 21 अगस्त तक बारिश की संभावना है।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में बारिश के चलते अधिकतम तापमान 4 डिग्री तक कम हो सकता है। यह 30 डिग्री से नीचे आ सकता है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। हरियाणा के कुई इलाकों में बीते सोमवार को भी भारी बारिश हुई। जिसके बाद सीवर और नालों से पानी की निकासी बाधित हो गई। नाले भी ओवरफ्लो होने से सड़कों पर जलभराव शुरू हो गया। जिसके कारण वाहन चालकों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा।