ख़बरें अभी तक || पूरे उत्तर भारत में मानसून की दस्तक के बाद से ही हालात बेहद खराब है। पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही भारी बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। हफ्तेभर से जारी बारिश से कहीं पहाड़ धंस रहे हैं तो,कहीं सड़क मार्ग पूरी तरह बंद हो चुके है। इसी बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आगामी 2-3 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
वहीं स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड राज्य के कई जिलों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। जबकि देहरादून, टिहरी और नैनीताल के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। बता दें कि उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए बढ़ी मुसीबत बन गई है। पहाड़ टूटकर सड़को पर आ चुके है। जिससे यात्रियों को आवाजाही में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।