कोरोना संकट के बीच 26 अगस्त से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र

ख़बरें अभी तक || हरियाणा कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इसमें सबसे बड़ा फैसला मॉनसून सत्र की तारीख को लेकर था। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐलान किया कि 26 अगस्त को हरियाणा विधानसभा का मॉनसून सत्र बुलाने पर फैसला लिया गया है और प्रस्ताव मंजूरी के लिए राज्पाल को भेज दिया गया है।

इसके अलावा बीते गुरुवार को हुई हरियाणा कैबिनेट की बैठक में और भी कई बड़े फैसले लिए गए। कैबिनेट बैठक में 16-17 एजेंडो को लेकर चर्चा हुई और गुरूग्राम मेट्रो कॉरपोरेशन के लिए 6821 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 28.8 km लंबी लाइन को मंजूरी दे दी गई है। वहीं शहरी निकायों में निगम, परिषद और पालिका में मेयर के चुनाव डायरेक्ट कराए जाएंगे, म्यूनिसिपल कॉरपेरशन में चुने गए लोगों पर ये व्यवस्था लागू नहीं होगी ।

इसके साथ ही ग्राम पंचायत के चुनाव में पहली बार BC-A ग्रुप को आठ फीसदी आरक्षण सरपंच चुनाव में मिलेगा। इस बार हरियाणा सरकार ने पंचायती चुनाव में महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी रखने के लिए एक बिल लाने की तैयारी कर ली है। हरियाणा में 75 फीसदी रोजगार के लिए बिल विधानसभा में लाया जाएगा।