ख़बरें अभी तक || उत्तराखंड के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से हालात बेहद खराब है। मानसून की ये बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। इसी बीच पहाड़ों की रानी मसूरी और उसके आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश हुई। जिसके बाद कई इलाकों में भूस्खलन से सड़क मार्ग बंद हो गए। वहीं देहरादून मार्ग भी पानीवाला बेंड के पास काफी देर तक बंद रहा। यहां भारी बारिश के कारण सड़क की दीवार गिर गई।
जिससे दोनों ओर लंबे समय तक जाम की स्थिति बनी रही, जिसके बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जैसे तैसे हालात सामान्य किए। हालांकि अभी छोटे वाहनों की आवाजाही ही की जा रही है। क्योंकि सड़क का काफी हिस्सा ढह गया है और बड़े वाहनों के जाने की जगह नहीं है और फिर प्रशासन भी किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता। बता दें कि प्रदेश में हर दिन ऐसी कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। कहीं लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है, तो कहीं लोगों को घर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।