दिल्ली-NCR में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, जारी हुआ अलर्ट

ख़बरें अभी तक || पूरे उत्तर भारत में मॉनसून दस्तक दे चुका है। इसी बीच अब देश की राजधानी दिल्ली में अगले दो दिन भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने दिल्ली में 29 और 30 जुलाई को बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन दिल्ली के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है।

बारिश से कई इलाकों में पानी भरने से यातायात प्रभावित होने की भी आशंका जताई जा रही है। इतना ही नहीं बारिश की वजह से कई रूट पर अत्यिधिक पानी जमा होने से आमलोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। विभाग के मुताबिक दिल्ली NCR में 29 और 30 जुलाई की शाम को 65 मिमी से अधिक बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इससे यातायात में बाधा, प्रमुख सड़कों पर जलभराव और बिजली सेवाओं के प्रभावित होने की आशंका है। फिलहाल मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।