इस रक्षाबंधन पर हरियाणा रोडवेज में फ्री सफर नहीं कर सकेंगी बहनें, जानिए वजह ?

ख़बरें अभी तक || पिछले कई सालों से हरियाणा में रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी है। लेकिन इस साल रक्षाबंधन पर बहनों को रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा की यह सुविधा नहीं दी जाएगी। कोरोना संकट के चलते हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने यह फैसला लिया है।

इस बात की जानकारी देते हुए हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि ‘प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं,  इसी के चलते केंद्र और प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक बहनों को इस बार रोडवेज की बसों में फ्री सफर की सुविधा नहीं दी जा सकती।

इसके साथ ही परिवहन मंत्री ने यह भी कहा कि गाइडलाइन के मुताबिक, कोरोना काल के इस दौर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है, जिसके चलते बसों में फ्री सफर की सुविधा की इजाजत नहीं दी गई है। बता दें कि पिछले कई सालों से बहनों के लिए रक्षाबंधन पर हरियाणा रोडवेज विभाग की तरफ से फ्री बस यात्रा की सुविधा दी जाती है। लेकिन इस साल कोरोना के चलते यह सुविधा नहीं दी जाएगी।