ख़बरें अभी तक || अगर आप भी फेसबुक यूजर हैं और किसी की भी फ्रेंड रिक्वेस्ट आसानी से स्वीकार कर लेते हैं। तो, यह खबर आपके लिए है। फरीदाबाद पुलिस ने एक ऐसे विदेशी गिरोह का पर्दाफाश किया है। जो फेसबुक पर विदेशी लड़की बनकर पहले तो दोस्ती करते और फिर लड़के को एक कीमती गिफ्ट भेजने की बात कहते थे।
जब लड़का इनकी बातों में आ जाता तो, इनका एक साथी एयरपोर्ट का अधिकारी बनकर गिफ्ट रिलीज कराने के बदले अकाउंट में पैसे डलवा लिया करता था। पुलिस ने शिकायत पर एक महिला समेत पांच नाइजीरियन और दो भारतीय युवकों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में लगी है।
पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ में कई और भी मामलों का खुलासा हो सकता है। बता दें कि इस गिरोह का एक सदस्य 2012 में, जबकि बाकी सभी सदस्य 2015 में भारत आये थे। इस गिरोह के एक सदस्य का वीजा 2017 में एक्सपायर हो चुका है, जो भारत में अवैध रूप से रह रहा है। बहरहाल, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की गहनता से जांच कर रही है।