अब दूसरे राज्यों के श्रद्धालु भी कर सकेंगे चारधाम यात्रा, इस शर्त के साथ मिलेगी एंट्री

ख़बरें अभी तक || कोरोना संकट के बीच चार यात्रा को लेकर उत्तराखंड से एक अच्छी खबर है, जिसके तहत अन्य राज्यों के श्रद्धालु भी अब चारधाम यात्रा पर जा सकते हैं। राज्य सरकार ने कुछ शर्तों के साथ सभी राज्यों के लोगों के लिए चारधाम यात्रा की अनुमति दे दी है। ई-पास और गाइडलाइन के बिंदु चारधाम देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

इस पर अधिक जानकारी देते हुए उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि अब उत्तराखंड में बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं को भी चारधाम यात्रा पर आने की अनुमति होगी, लेकिन उनके पास उत्तराखंड आने के 72 घंटे पहले तक की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए। इसके साथ ही वह श्रद्धालु भी चारधाम यात्रा कर सकते हैं, जो उत्तराखंड पहुंचकर निर्धारित क्वारंटीन अवधि को पूरा कर चुके होंगे।

यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण करेंगे। उन्हें पंजीकरण के साथ अपनी आईडी, कोविड 19 निगेटिव रिपोर्ट भी वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। इसके अलावा वेबसाइट पर अपलोड किए गए दस्तावेजों की मूल प्रति अपने पास रखना भी अनिवार्य होगा। क्वारंटीन अवधि पूरी करने वाले श्रद्धालु वेबसाइट पर फोटो आईडी अपलोड कर अपना पास प्राप्त करेंगे और मंदिरों में जा सकेंगे। सरकार ने यह कदम तीर्थांटन व पर्यटन कारोबार को मजबूती देने के उद्देश्य से उठाया है।