कई बीमारियों से बचाएगा कड़वा करेला, जानें इसके फायदे ?

ख़बरें अभी तक।।  करेले की सब्जी कई लोगों को पसंद होती है तो, कई लोग इसका नाम सुनते ही नाक-मुंह सिकोड़ने लगते हैं, क्योंकि यह स्वाद में बेहद कड़वा होता है। लेकिन क्या आपको ये पता है कि खाने में कड़वा लगने वाला करेला आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है ? तो आज हम आपको करेले के कुछ ऐसे फायदे बताएंगे जिन्हें जानकर आ भी हैरान हो जाएंगे। तो सबसे पहले बात करते है करेले के जूस की…. करेले का जूस हमें कई बिमारियों से निजात दिलाता है। सिर दर्द या सिर में भारीपन जैसी समस्या को भी दूर भगाने में यह काफी फायदेमंद होता है। उचित मात्रा में इसका सेवन इन समस्याओं से निजात दिला सकता है। मुंह में छाले होने की समस्या अक्सर पेट की गर्मी या फिर कब्ज की वजह से ही होती है। ऐसे में नियमित तौर पर करेले का सेवन इस समस्या से छुटकारा दिला सकता है।