उत्तराखंड में बारिश का कहर, इन जिलों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट

ख़बरें अभी तक।। आसमान से बरसती आफत अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। पहाड़ों से लेकर मैदान तक लगातार हो रही बारिश से कहीं बाढ़ तो कहीं लैंडस्लाइड हो रहे है। असम और बिहार में बाढ़ से हालात बेकाबू है, तो वहीं पहाड़ों में हो रही भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इसी बीच चमोली जिले में नंद प्रयाग में लैंडस्लाइड होने से सड़क पर मलवा आ गया। जिसके चलते सड़क पूरी तरह बंद हो गई और सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। जिसके बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

बता दें कि उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 23 से 25 जुलाई तक रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी , बागेश्वर और पिथौरागढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि देहरादून और पौड़ी गढ़वाल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।