कोरोना वायरस: नियमों की उड़ी धज्जियां, बिना मास्क घूम रहे लोग

ख़बरें अभी तक।। एक तरफ देश में कोरोना महामारी लगातार अपने पैर पसार रही है, तो वहीं दूसरी तरफ जिला बिलासपुर में लोग कोरोना को लेकर तनिक भी चितिंत नहीं दिखाई दे रहे है।  यहां पर लोग सरेआम प्रशासन के नियमों को ताक पर रखते हुए बिना मास्क के घूम रहे है।  इस जानलेवा महामारी के चलते जहां प्रशासन सख्त से सख्त कदम उठाने में परहेज नहीं कर रहा है, तो वहीं यह लापरवाह लोग खुले तौर पर कोरोना को न्यौता दे रहे है।

लेकिन उन्हें यह पता नहीं कि इस तरह की लापरवाही उन्हें ही काफी भारी पड़ सकती है और अगर इस महामारी का कम्युनिटी स्प्रेड हो गया तो इस पर रोक लगाना बड़ा मुश्किल हो जाएगा। प्रशासन इन लोगों के प्रति सख्त रवैया अपना रहा है।  प्रशासन जहां नियमों के पालन को लोगों का कर्तव्य बता रहा है। तो वहीं लोग खुद के साथ दूसरों के लिए खतरा मोल लेने में गुरेज नहीं कर रहे है। ऐसे में लोगों को समझदारी के साथ नियमों का पालन कर प्रशासन का सहयोग करना चाहिए।