ख़बरें अभी तक।। पहाड़ो में मानसून की दस्तक के साथ ही हालात बिगड़ने शुरू हो गए है। ये बारिश अब लोगों के लिए आफत बन रही है। लगातार हो रही बारिश के बाद उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बादल फटने से कई घर जमींदोज हो गए। जानकारी के मुताबिक यहां बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 8 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे है।
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक यहां पर भारी बारिश के आसार है। बता दें कि पूरे उत्तर भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है। लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में यह बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ों में रह रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसी बीच रविवार देर रात हुई भारी बारिश के बाद मुनस्यारी के टागा गांव और बंगापानी में बादल फटने से तबाही मच गई। देखते ही देखते कई घर जमींदोज हो गए। गेला गांव में मलबे के नीचे दबने से 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 8 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे है। फिलहाल प्रशासन ने राहत बचाव कार्य करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया है। साथ ही लोगों को उचित मुआवजे का आश्वासन दिया गया है।