मौसम का बदला मिजाज, दिल्ली- NCR समेत कई इलाकों में भारी बारिश

ख़बरें अभी तक।। गर्मी के इस मौसम में अब मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है। इसी के चलते राजधानी दिल्ली- NCR समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में आज तड़के से ही भारी बारिश हुई। इस बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत तो मिली ही, इसके साथ ही मौसम भी सुहावना हो गया है। वहीं अगर बात करें राजधानी दिल्ली कि तो यहां पर भारी बारिश के बाद कई इलाको में पानी भर गया।

सड़को पर जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी दौरान दिल्ली के मिंटो रोड इलाके में अंडरपास से गुजर रही डीटीसी की एक बस पानी में डूब गई। कड़ी मशक्कत के बाद सीढ़ी लगाकर बस यात्रियों को बाहर निकाला गया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी हल्की बूंदाबांदी और रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

जबकि हरियाणा, हिमाचल और पंजाब में अगले 3 दिन भारी बारिश के आसार हैं। भारी बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग ने इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून उत्तर की ओर बढ़ेगा और अगले 3-4 दिनों तक स्थिर रहेगा। 19 से 21 जुलाई के बीच दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में भारी बारिश होने की उम्मीद है।