उत्तराखंड के इन 4 जिलों में वीकेंड लॉकडाउन…

ख़बरें अभी तक।।  कोरोना को लेकर उत्तराखंड सरकार पूरी तरह से सतर्क है। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।बीते कुछ दिनों से कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे हैं। जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन का फैसला लिया है। लेकिन ये लॉकडाउन हफ्ते में सिर्फ दो दिन ही लगाया जाएगा।

राज्य के 4 जिलों में हफ्ते में दो दिन लॉकडाउन लगाया गया है। यहां शनिवार और रविवार को पूर्ण बंद रहेगा। इनमें नैनीतल, उधमसिंह नगर, हरिद्वार और राजधानी देहरादून शामिल है। यहां पर लॉकडाउन के चलते सभी लोगों को नियमों का पालन करना होगा। वहीं अगर बात करें राजधानी देहरादून कि तो यहां पर भी पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है। यहां से आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही है, हालांकि यहां लोग नियमों का पालन करते हुए भी नजर आए। ज्यादातर लोग अपने घरों में ही है, जिससे प्रशासन को भी ज्यादा मश्क्कत नहीं करवानी पड़ी ।