कोरोना को लेकर सतर्क प्रशासन, विश्व विख्यात शक्तिपीठों पर शुरू हुई साफ-सफाई

ख़बरें अभी तक। चीन से फैले कोरोना वायरस का दुनियाभर में कहर जारी है। कोरोना को लेकर प्रशासन सतर्क है। इसी बीच हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठों को पर साफ सफाई और सैनिटाइज करने का अभियान शुरू हो गया है। यहां कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव भी किया जा रहा है।

हालांकि श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ मंदिर बंद है। विश्व प्रसिद्ध मंदिर श्री नैना देवी में पुजारी, सुरक्षाकर्मियों, और मंदिर न्यास के कर्मचारी मंदिर को पूरी तरह से साफ करवाने में जुट गए हैं। ताकि मंदिर में किसी भी तरह की बीमारी न रहे, जबकि नगर परिषद पूरे शहर में भी कीटनाशक दवाइयों और चूने का छिड़काव कर रहा है, ताकि ये पवित्र धार्मिक स्थल पूरी तरह से स्वच्छ और साफ नजर आए।