कोरोना का डर: घरों से नही निकल रहे है लोग, मंगलवार को 22 ट्रेनें रद्द

ख़बरें अभी तक । कोरोना वायरस को लेकर देशभर में सरकार ने हाईअलर्ट जारी किया है. स्कूल-कॉलेज बंद करने के बाद मंगलवार को इसका असर रेलवे पर भी देखने को मिला. एएनआई के मुताबिक कोरोना वायरस और यात्रियों की कमी के चलते मध्य रेलवे ने 22 ट्रेनों को 31 मार्च तक रद्द कर दिया. मध्य रेलवे की तरफ से जारी बयान के मुताबिक यात्रियों की कमी की वजह से 22 ट्रेनों को 17-31 मार्च तक रद्द किया जा रहा है. इसके साथ ही मुबंई में लोकल ट्रेनों को भी बंद करने का फैसला लिया जा रहा है. देशभर में कोरोना वायरस को लेकर सरकार में हड़कंप मचा हुआ है. इस वायरस ने कई राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 137 पहुंच गई है. भारत इस जानलेवा वायरस ने तीन लोगों की जान ले ली है.