HR: कोरोना वायरस से बचाव के लिये बसों पर किया जा रहा दवाईयों का छिड़काव

ख़बरें अभी तक। नारायणगढ़- करोना वायरस से बचाव करने के लिये हरियाणा रोडवेज नारायणगढ़ के उप केन्द्र में सभी बसों में दवाई का छिड़काव किया जा रहा है और बसों में पूरी तरह से साफ सफाई की जा रही है। रोडवेज वर्कशाप के कर्मचारी बाहर से घूम कर आने वाली सभी बसों में रोजाना सांय को दवाई का छिड़काव करते हैं और साफ सफाई करते हैं ताकि तेजी से फैल रहे करोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये प्रयास किये जायें। हालांकि नारायणगढ़ में चल रही प्राईवेट बसों व सरकार द्वारा किलोमीटर स्कीम के तहत भेजी गई पांच बसों में यह सुविधा नहीं दी जा रही क्योंकि उनकी देखरेख का जिम्मा प्राईवेट मालिकों का है। वहीं रोडवेज के किसी भी ड्राईवर व कंडैक्टर के पास मास्क आदि की सुविधा नहीं है और वे बिना मास्क के बसों को चला रहे हैं।हरियाणा रोडवेज उप केन्द्र की वर्कशाप के इंचार्ज डी आर कश्यप का कहना था कि करोना वायरस एक बहुत ही भयानक रूप धारण किये हुये हैं सारी इंटरनेशनल प्राब्लम है और प्रशासन ने जो हमें आदेश दिये हुये हैं सबमे एहतियात बरता जा रहा है और जितनी भी बसें हैं सभी को डिसइंफेशन किया जा रहा है इसका मतलब है कि सभी के अंदर स्प्रे करना है ताकि यात्री करोना वायरस के सक्रमण से बचे रहें।