Crude Oil की कीमतों में गिरावटों का दौर जारी,जानें आपके शहर में कितने है दाम

ख़बरें अभी तक। दुनियाभर में जहां एक तरफ कोरोना वायरस का कहर जारी है,तो वही दूसरी ओर सोमवार को क्रूड ऑयल में 10 फीसद की भारी गिरावट देखी गई थी। कोरोना वायरस के चलते कई देशों में कारोबारी गतिविधियों के बाधित रहने की वजह से खपत की कमी से तेल की कीमतों में यह गिरावट दर्ज की जा रही है। यूएस WTI क्रूड ऑयल का भाव सोमवार को करीब 9.5 फीसद या 3.03 डॉलर की गिरावट के साथ 28.70 डॉलर प्रति बैरल पर आ पहुंचा है। सात ही इसमें ब्रेंट ऑयल 11.2 फीसद या 3.80 डॉलर की गिरावट के साथ 30.05 डॉलर प्रति बैरल पर आ चुका है। इससे पहले यह 29.52 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था, जो कि जनवरी 2016 के बाद का न्यूनतम स्तर है।

मंगलवार को शुरुआती सत्र में भी क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव रात 2 बजकर 15 मिनट पर गिरावट के साथ 28.87 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, रात एक बजकर 45 मिनट पर ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव गिरावट के साथ 29.52 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।

वहीं अगर बात करे फिलहाल की तो देश के बड़े महानगरों में को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।