कोरोना वायरस:देश में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या,यहां देखें नए आंकड़े

ख़बरें अभी तक। कोरना वायरस संक्रमण धीरे-धीरे करके दुनियाभर में पैर पसारता जा रहा है।  इस बीच अगर बात करें भारत की तो अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा 114 पर पहुंच चुका है। अब इसके चलते ओडिशा सहित कई राज्यों में कोरोना की रोकथाम के लिए कई अम फैसले लिए गए है। इतना ही नहीं बल्कि यूरोपीय संघ और ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के आने पर भी रोक लगा दी गए है। इसके साथ ही केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और केरल में कोरोना वायरस से संक्रमण के नये मामले सामने आए हैं।

वहीं अगर बात करें महाराष्ट्र की तो अधिकारी द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक चार और मरीजों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 37 हो गई है। महाराष्ट्र में अब इस तरह के हालात पैदा हो गए है कि धारा 144 लागू कर दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर सरकार ने मंत्री समूह की बैठक के बाद सामाजिक दूरी जैसे उपायों को 31 मार्च तक प्रभावी करने का प्रस्ताव जारी किया है।