चंडीगढ़: PGI के डॉक्टरों ने तैयार की कोरोना वायरस से लड़ने की दवा

ख़बरें अभी तक। चंडीगढ़: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पीजीआई के डॉक्टरों ने एक दवा बनाई है। पीजीआई की एक्सपेरिमेंटल फार्माकोलॉजी लेबोरेट्री, डिपार्टमेंट ऑफ फार्माकोलॉजी ने दो महीने की मेहनत और 56 हजार कंपाउंड का अध्ययन करने के बाद एक ऐसे मॉलीक्यूल की खोज की है, जिसका जल्द ही इन विट्रो और वीवो एक्सपेरिमेंट किया जाएगा। डॉक्टर्स के अनुसार यह दवा कोरोना वायरस को फैलने से बचाएगी और इस दवा से कोरोना से पीड़ित मरीज का इलाज किया जाएगा।

फार्माकोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रो. विकास मेधी की अगुवाई में डॉ फुलेन सरमा, निशांत शेखर, मनीषा प्रजापत, डॉ प्रमोद अवति, डॉ. अजय प्रकाश, हरदीप कौर, डॉ. सुबोध कुमार, डॉ. हरीश कुमार और डॉ. सीमा बंसल ने कुछ पॉटेंशियल टारगेट आईडेंटिफाई किए हैं। जिसके लिए पांच ऐसे प्रोटीन ढूंढे गए हैं।

जोकि पोटेंशियल टारगेट पर असर करेंगे और यह प्रोटीन वायरस पर अंकुश लगा कर वायरस को शरीर को नुकसान पहुंचाने या फैलने से रोकेंगे। बता दें कि इनमें न्यूक्लीओकासिड प्रोटीन, प्रोटीन एन्जाइम, ई प्रोटीन, एम प्रोटीन और स्पाइक प्रोटीन शामिल हैं जो सभी प्रोटीन वायरस को खत्म करेंगे।