कोरोना वायरस : पीएम मोदी ने की सार्क देशो के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस ,पाकिस्तान ने फिर की ओछी हरकत

ख़बरें अभी तक।  कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्क देशों के साथ एक पहल शुरू की. आज पीएम मोदी ने SAARC देशों को एक मंच पर लाया. कोरोना वायरस से निपटने लिए चल रही सार्क देशों की बातचीत में पाकिस्तान ने फिर से नापाक हरकत की है. इस दौरान मदद के बहाने पाकिस्तान ने भारत के आंतरिक मामले कश्मीर का जिक्र किया.पाकिस्तान के स्वास्थ्य राज्य मंत्री जफर मिर्जा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा, ”कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिये जम्मू कश्मीर में सभी तरह की पाबंदी को हटा लेना चाहिए.” इस बातचीत में सभी SAARC देशों के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिखे, लेकिन पाकिस्तान की और से प्रधानमंत्री इमरान खान खुद शामिल नहीं हुए . इस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी स्वास्थ्य मंत्री जफर मिर्जा पाकिस्तान की और से बात रखी. रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी ने सार्क देशों के नेताओं को संबोधित करते हुए कोरोना को हराने का मूलमंत्र समझाया. पीएम मोदी ने कहा कि सभी सार्क देशों को सावधानी बरतनी होगी और कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि इससे निपटने के लिए तैयार रहने की जरूरत है.यही नहीं पीएम मोदी ने दक्षेस में COVID-19 इमरजेंसी फंड बनाने का प्रस्ताव दिया और कहा कि भारत इस फंड के लिये 1 करोड़ डॉलर की प्रारंभिक पेशकश से शुरूआत कर सकता है.वीडियो कॉफ्रेंसिंग में श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली, भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य ममलों पर विशेष सहायक जफर मिर्जा भी शामिल हुए.