बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद फसल को देखकर किसान को लगा सदमा, हुई मौत

ख़बरें अभी तक। हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से हो रही बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि ने किसानों की परेशानियां बढ़ा दी है। इस बारिश की वजह से किसानों की फसले बर्बाद हो चुकी है। इसी बीच जींद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक किसान की खराब फसल को देखकर सदमे से मौत हो गई। मामला जींद के ईगराह गांव का बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक यहां पर बारिश से खराब हुई फसलों को देखकर सदमे में एक किसान की मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान 45 वर्षीय रामफल के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि रामफल के खेत में बरसाती पानी जमा था और फसल भी लगभग बर्बाद हो गई थी। वहीं मृतक के भाई रामनारायण के मुताबिक रामफल ने 35 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से चार एकड़ जमीन ठेके पर ली थी। बीते देर शाम को बारिश के बाद रामफल खेतों में संभालने के लिए गया था, लेकिन वहां पर सारी फसलों के खराब देखा तो सदमे में गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।