कोरोना वायरस के चलते स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लिया यह बढ़ा फैसला, पढ़िए

ख़बरें अभी तक। चीन से फैले कोरोना वायरस ने अब तक कई लोगों की जान ले ली है। चीन, इटली जैसे देशो के बाद अब भारत में भी कोरोना का खौफ बढ़ गया है। भारत में इस वायरस से अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि पूरे देश में अब तक 80 से ज्यादा लोगों में इस वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं बात हरियाणा की करें तो यहां भी इस वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है।

इसके साथ ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लोगों के लिए कई बड़े फैसले लिये। इसी के चलते हरियाणा में 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेजों को बंद किया गया तो वहीं लोगों से सार्वजनिक क्षेत्रों पर कम जाने की अपील भी की गई। इसी के साथ हर सप्ताह लगने वाला गृहमंत्री अनिल विज का जनता दरबार भी स्थगित कर दिया गया। जिससे लोगों एक दूसरे के संपर्क में कम आ सकें और अपना बचाव कर सके।