कोरोना वायरस के चलते IPL मैच 15 अप्रैल तक टला

खबरें अभी तक। पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस के खतरे से जूझ रही है। WHO द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया गया है. इससे बचने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं। इसका असर खेल की दुनिया पर भी पड़ा है। इसके चलते खेल के आयोजन को स्थगित करने की लगातार खबरें आ रही है।

वहीं कोरोना वायरस का असर IPL यानि इंडियन प्रीमियर लीग पर भी पड़ा है। बीसीसीआई ने कोरोना के खतरे को देखते हुए आईपीएल 2020 की तारीखों में बदलाव किया है । 29 मार्च की जगह अब टूर्नामेंट को 15 अप्रैल से शुरू करने का फैसला लिया गया है।

इससे पहले ये कहा जा रहा था कि IPL अपने पहले से तय शेड्यूल पर खाली स्टेडियम यानि बिना दर्शकों में खेला जाएगा। लेकिन फ्रैंचाइियों ने बिना दर्शकों के मैच से इनकार कर दिया। इसके बाद BCCI अधिकारियों ने इस टूर्नामेंट को करीब दो सप्ताह के लिए आगे टाल देना ही बेहतर समझा।

इससे पहले दिल्ली सरकार ने साफ किया था कि कोरोना वायरस के कारण दिल्ली में आईपीएल के मैच दर्शकों के साथ नहीं होंगे। यानि कह सकते हैं की कोरोना वायरस से खेल भी नहीं बचा है।