किन्नौर में लगातार बर्फभारी से तापमान में भारी गिरावट, ठंड का प्रकोप बढ़ा

खबरें अभी तक। किन्नौर में लगातार बर्फभारी से एक बार फिर से तापमान में भारी गिरावट आई है जिसके चलते लोगों ने ऊनी वस्त्र पहनने शुरू कर दिए है। जिला मुख्यालय समेत अन्य क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। जिले के ऊपरी क्षेत्रों में 6 इंच बर्फभारी हुई है वहीं जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में करीब 3 से 4 इंच बर्फभारी अब सड़कों पर बैठ गयी है, जिससे वाहनों के टायर फिसल रहे है।

बर्फभारी के चलते अब जिला में ग्लेशियर व भूस्खलन का खतरा भी बना हुआ है ऐसे में प्रशासन की ओर से पहले ही लोगों से अपील की गयी है कि बर्फभारी में एतिहात बरत कर सफर करें।