गुरुग्राम: सदर बाजार में चला सीलिंग अभियान, 85 दुकानों पर लगाई गई सील

खबरें अभी तक। साइबर सिटी में दुकानदार हो जाये सावधान क्योंकि अगर दुकानों के बाहर रेहड़ी या किसी तरह की पटरी लगाव अतिक्रमण किया तो नगर निगम गुरुग्राम आपकी दुकान को सील भी कर सकता है | जी हां नगर निगम गुरुग्राम ने ऐसे ही मनमाने दुकानदारों की तकरीबन 85 से ज्यादा दुकान शुक्रवार की सुबह को की गयी कार्यवाही में सील कर दिया है | हालांकि अभी शुरुवाती तौर पर सदर बाजार में ही अतिक्रमण को लेकर इस तरह की बड़ी कार्यवाही की गई है, लेकिन इस तरह की कार्यवाही अब पूरे शहर में जारी रहेगी |

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी दुकानदारों ने सदर बाजार की तमाम दुकान बंद करवानी शुरू कर दी और नगर निगम की कार्यवाही के खिलाफ एकजुट होने लगे है | नगर निगम के अधिकारियों की माने तो सदर बाजार के तमाम दुकानदारों एवम असोसिएशन से नगर निगम के अधिकारियों की अतिक्रमण को लेकर बहुत बार मीटिंगों का दौर चल चुका है, लेकिन दुकानदार इसके बावजूद भी अतिक्रमण करवाने से पीछे नहीं हट रहे थे ,जिसके तहत यह कार्यवाही की गई है |

हालांकि दुकानदारों में सीलिंग को लेकर रोष जरूर था लेकिन निगम की इस कार्यवाही के बाद सदर बाजार के सभी रोड़ एकदम खुले और साफ सुथरे दिखाने जरूर लग गए है | अब ऐसे में देखना होगा कि नगर निगम की यह कार्यवाही कब तक जारी रहती है।