दिल्ली में कोरोना वायरस को सरकार ने किया महामारी घोषित, 31 तक बंद रहेंगे सिनेमाघर

ख़बरें अभी तक । देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस को दिल्ली सरकार ने महामारी घोषित कर दिया है. इस वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते केजरीवाल ने दिल्ली के सभी सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए है. इसके साथ ही जिन स्कूलों में एग्जाम खत्म हो गए है उन्हें भी 31 मार्च तक बंद करवा दिया है. बता दें कि देश में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसके चलते अब सरकार पूरी तरह से एतिहात बरतना चाहती है. अब तक देश में कोरोना वायरस के 73 मामले सामने आ चुके हैं. गुरुवार को उत्तर प्रदेश, लद्दाख, महाराष्ट्र से कुछ नए मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस की वजह से इस साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग पर भी संकट के बादल छाए हुए हैं. इस बीच पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि देशवासियों से कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं हैं. सरकार इसको लेकर सतर्क है. वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रपति भवन में भी पर्यटकों के जाने पर रोक लगा दी गई है.
दिल्ली सरकार के सिनेमाघरों को बंद करने के फैसले से फिल्म जगत को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है. 13 मार्च को इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम रिलीज होने वाली है. 20 मार्च को संदीप और पिंकी फरार रिलीज होनी है और 24 मार्च को अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी रिलीज होनी है, लेकिन दिल्ली में सिनेमाघरों के बंद होने से फिल्मों की कमाई और दर्शकों के मनोरंजन पर खासा असर पड़ेगा.