चीन के बाद इटली में हाहाकार, कोरोना वायरस से अब तक 827 लोगों की मौत

ख़बरें अभी तक। चीन के बाद अब इटली में कोरोना वायरस से हाहाकार है। इटली में कोरोना वायरस (कोविड-19) से पिछले 24 घंटों के दौरान 196 लोगों की मौत के बाद अब मरने वालों का आकड़ा 827 के पार पहुंच गया है। राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख एंजेलो बोरेली ने बुधवार को यह जानकारी दी है। वहीं पूरे देश में अभी तक 12,462 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है।

जानकारी के मुताबिक इटली के उत्तरी लोम्बार्डी प्रांत में सबसे ज्यादा लोग कोरोना से प्रभावित है। इसके अलावा इटली के मोडेना, पर्मा, पियासेंज़ा, रेडियो एमिलिया, राम ने, पेसारो और उरबिनो, एलेसेंड्रा, एस्टी, नोवारा, वबार्नो क्यूसियो ओस्सोला, वसेर्ली, पादुआ, ट्रेविसो और वेनिस आदि ऐसे क्षेत्र जहां पर कोरोना वायरस (कोविड-19) के अधिक  लोग प्रभावित है। बता दें कि भारत में भी कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यहां अब तक 73 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है।