मसूरी: लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में भारी गिरावट

खबरें अभी तक। पहाड़ों की रानी मसूरी में दो दिन से लगातार हो रही बारिश और ओला वृष्टि होने से मसूरी के तापमान में भारी गिरावट आई है जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। दैनिक मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन करने वाले और खास कर गरीब तबके के लोगों के जीवन पर इसका खासा असर पड़ रहा है।

देर रात आंधी तूफान के चलते कई घरों की बत्तियां तक गुल हो गई है। पीने के पानी की सप्लाई पर भी बिजली के न होने से उस पर भी असर पड़ रहा है। मौसम विभाग द्वारा दी सूचना में अगले 2-3 दिन ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना बनी रहेगी।