IND W vs AUS W T20: भारत को 185 रनों का टारगेट, 8 रन पर लगे 2 झटके, शुरूआत खराब

ख़बरें अभी तक।  महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 184 रन बनाए और भारत के सामने वर्ल्ड कप जीत के लिए 185 रनों का टारगेट रखा. जवाब में भारत ने 2.1 ओवर में 2 विकेट गंवा कर 13 रन बनाए हैं. स्मृति मंधाना (6 रन) और हरमनप्रीत कौर (0 रन) क्रीज पर हैं.आईसीसी महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले में आज चार बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार फाइनल में पहुंचीं भारतीय महिलाओं से भिड़ रही है. यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है.