पूर्व विधायक ललित नागर के घर देर रात खत्म हुई रेड

खबरें अभी तक। रॉबर्ट वॉड्रा के करीबी पूर्व विधायक ललित नागर के घर पर 90 घंटे तक चली इनकम टैक्स की रेड देर रात खत्म हो गयी है, जिसके बाद ललित नागर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी होने के चलते भारतीय जनता पार्टी उन्हें निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि अब तक मारे गए किसी भी छापे में अधिकारियों को कुछ भी नहीं मिला बावजूद इसके घर की महिलाओं और बच्चों तक को घर में कैद होना पड़ा।

ललित ने आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चे की तबीयत खराब होने पर दवाई तक लेने नहीं जाने दिया गया। ललित नागर ने कहा कि चुनावों से 2 दिन पहले भी घर पर रेड डाली गयी थी, जिसके चलते कार्यकर्ताओं और समर्थकों का मनोबल गिरा। उन्होंने कहा कि जमीनों का कारोबार करना कोई अवैध काम नहीं है। जमीनों का काम भारतीय जनता पार्टी से जुड़े लोग भी कर रहे हैं। अब तक 2 बार ED और इनकम टैक्स की रेड डाली गई, पर कुछ भी नहीं मिला। वहीं ललित नागर ने अंदेशा जताया कि भविष्य में उन्हें कभी भी फसाया जा सकता है ।