सीएम के गृहजिला में वाहनों से हटेंगे पहचान दर्शाने वाले स्टीकर

ख़बरें अभी तक।  सीएम जयराम ठाकुर के गृहजिला में भी वाहनों पर पहचान दर्शाने वाले स्टीकर हटने वाले हैं। मंडी जिला पुलिस ने ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाही करने का निर्णय ले लिया है। हालांकि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहनों पर पहचान दर्शाने वाले स्टीकर नहीं लगाए जा सकते और कोर्ट ने भी काफी समय पहले इस संदर्भ में आदेश पारित कर रखे हैं। लेकिन सख्ती न होने के कारण लोग धडल्ले से इनका इस्तेमाल कर रहे थे। जो व्यक्ति जिस क्षेत्र में कार्य करता है उस क्षेत्र की पहचान वाला स्टीकर अपनी गाड़ी पर लगा देता है। जैसे, एमएलए, पुलिस, डॉक्टर,एडवोकेट,आर्मी,प्रेस,सरपंच आदि के स्टीकर गाडि़यों पर लगाए गए होते हैं।

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि आज मंडी जिला में एक सप्ताह तक अवेयरनेस ड्राईव चलाया जाएगा और उसके बाद चालान काटने की प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में जिला के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवेयरनेस कैंपेन चलाने के निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर भी शिकंजा कसने को कहा गया है।