किन्नौर में एक बार फिर से मौसम ने करवट, ठंड की चपेट में क्षेत्र

खबरें अभी तक। जनजातीय क्षेत्र जिला किन्नौर में एक बार फिर से मौसम के करवट बदलने से समूचा क्षेत्र पूरी तरह से ठंड की चपेट में आ गई है। आज सुबह से ही पहाड़ों पर व ऊँचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी जारी है, और निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है। ऐसे में जिले का तापमान एक बार फिर से माइनस तक पहुँच गया है व शीत लहर का प्रकोप जारी है। जिला किन्नौर के बटसेरी, रक्षम छितकुल में हल्का हिमपात हुआ है।

इन दिनों 10वीं व जमा दो की वार्षिक परीक्षा चल रही है ऐसे में स्कूली बच्चों को ठंड की वजह से परीक्षाएं देने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम के मिजाज को देखते हुए स्थानीय लोगों, स्कूली छात्रों एवं रोजमर्रा के कार्यो पर घरों से निकलने वालों ने एक बार फिर से गर्म वस्त्र ओढ़ लिए है। गौर रहे कि जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पिछली हुई बर्फबारी अभी तक नहीं पिघल पाई है।